spot_img

सीआइएसएफ के जवान से चोरी गयी ऑटोमेटिक इंसास राइफल बरामद


गोड्डा।

गोड्डा जिले के राजमहल परियोजना ईसीएल ललमटिया में कोयला लोडिंग प्वाइन्ट के पास सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के पास से आटोमेटिक इंसास राइफल की चोरी हो गई है ।

बताया जा रहा कि मंगलवार रात ईसीएल के साइलो पॉइंट के पास सीआइएसएफ के दो जवान एम.के राय हवलदार और जीएम रंगनाथम अपनी ड्यूटी में तैनात थे । हवालदार एम के राय ड्यूटी समय में ही सो गये । इस बीच कुछ बदमाश किस्म के लोग आये और इनका राइफल बीस गोली सहित मैगजीन ले गये।

इस घटना की जानकारी जब एसपी शैलेन्द्र बर्णवाल को मिली तो तुरंत टीम गठित कर कई जगहों पर छापेमारी की गई। पुलिस दबिश देखते ही बदमाशों ने बागजोरी और चितरकोठी के बीच ईंट भट्टे के पास राइफल और मैगजीन फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

एसपी ने कहा कि बहुत जल्द राइफल चुराने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राथमिक दर्ज कर लिया गया है। सीआइएसएफ के दोनों जवानों को ससपेंड कर दिया गया है। आगे कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है ।


डॉ नवल

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!