spot_img

प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौत, परिजन ने किया हंगामा 

Reported by:बिपिन कुमार  

धनबाद।

धनबाद के झरिया थाना अंतर्गत बस्ताकोला के समीप चल रहे प्लास्टिक फैक्ट्री में बस्ताकोला चौहान बस्ती के रहने ही वाले एक मजदूर की प्रदूषण से मौत हो गई।

परिजन ने बताया कि शुक्रवार को राजेश चौहान फेक्ट्री में काम करने गया था. काम के दौरान राजेश अचानक बेहोश हो कर गिर गया ,इस बात की जानकारी वहाँ काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने फोन कर राजेश के परिजन को दी. कुछ देर बाद परिजन जब फैक्ट्री पहुँचे तो बांकी मजदूरों से पता चला कि राजेश दो घंटे से घटना स्थल पर ही पड़ा है. ना तो फैक्ट्री के मलिक उसे अस्पताल ले गये और ना ही फैक्ट्री के मैनेजर या मुंशी। राजेश फैक्ट्री में ओवर टाइम काम कर रहा था। 

आनन-फानन में परिजन राजेश को घटना स्थल से उठा कर ऑटो से पास के अस्पताल ले गए. जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

वही स्थानिय लोगो ने बताया कि इस प्लास्टिक फैक्ट्री के कारण काफी प्रदूषण इस क्षेत्र में होता है। लेकिन इसे रोकने वाला कोई नही है। नियम कानून को ताख पर रख कर इस फेक्ट्री का मालिक मनोज जैन करता है काम। मृतक राजेश काफी दिनो से इस फैक्ट्री में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इतनी बड़ी घटना घटने के बाद ना तो मलिक सामने आया ना ही मैनेजर। 

दम घुटने से हुई राजेश की मौत 

आक्रोश परिजन और स्थानिए लोग शव को फैक्ट्री के गेट पर रख कर उचित मुआवजे और मृतक के परिवार को हर माह कुछ राशि मिले इसकी माँग कर रहे थे. जिससे मृतक के परिवार का भरण पोषण हो सके. लेकिन मृतक से मिलने फैक्ट्री का कोई भी आधीकारी नही आया. वही फैक्ट्री के इस रवैये से स्थानिए लोगो में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी झारिया पुलिस को मिली।  जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!