spot_img
spot_img

बेकाबू हाइवा ने ले ली डॉक्टर पिता-बेटी सहित तीन की जान

Reported by :बिपिन कुमार 

धनबाद।

धनबाद में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो डॉक्टर सहित तीन सदस्य की मौत घटनास्थल पर हो गई. बताया जा रहा है कि हाइवा की चपेट में आये डॉक्टर जो शहर के जाने माने फिजिशियन डॉ एस एस साहा ,उनकी बेटी डॉ अभिलाषा समेत ड्राइवर की मौत हो गई । जबकि डॉक्टर की पत्नी और मासूम नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज धनबाद के पीएमसीएच के बाद डॉक्टरों में मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर दिया है।

डॉ साहा धनबाद पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के सहायक प्रध्यापक, जबकि बेटी रिम्स में कार्यरत थी. जो धनबाद के गोबिंदपुर के रहने वाला थे. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के DRM मोड़ के पास झरिया के तरफ से आ रही कार और कोर्ट की तरफ से आ रही बिना नंबर का हाइवा डीआरएम चौक के पास जोरदार टक्कर के बाद कार को घसीटते हुए 500 मीटर तक ले गई जिसमें दो सदस्य और कार चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई. 

चालक का शव फंसा कार में: 

वही स्थानीय लोगो की मदद से चालक की शव को बड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक का शव कार में ही फस गया. आसपास के लोगो ने शव को बड़ी जदोजहद के बाद कार से निकाल पाई. वही सदर पुलिस ने शव को धनबाद पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही सवाल उठता है कि नो इन्ट्री में कैसे हाइवा प्रवेश किया ।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!