spot_img

देवघर: नहीं रहे डॉ. अनिल मिश्रा …..


देवघर: 

देवघर के जाने-माने चिकित्सक डॉ अनिल मिश्रा की मौत हो गयी है. स्वाभाव से हरफनमौला चिकित्सक डॉ अनिल मिश्रा की असमायिक मौत से पूरा देवघर स्तब्ध है. साथ ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. 

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर के बाद डॉ. अनिल की तबियत अचानक गंभीर रूप से बिगड़ने की सूचना पर उनके परिजनों और करीबी दोस्तों के द्वारा पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इस बात की जानकारी मिलते ही शहर के तमाम चिकित्सकों का नर्सिंग होम में जमावड़ा लग गया. सभी चिकित्सक अपने अनुभव के आधार पर डॉ. अनिल मिश्रा को बचाने की कोशिश में जूट गए. देर रात तक जब डॉ. अनिल की स्थिति में सुधार होता नहीं दिखा तब एक समय ऐसा भी निर्णय लिया गया कि उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर ले जाया जाये। लेकिन इससे पहले ही डॉ. अनिल ने दम तोड़ दिया। 

डॉ. अनिल की मौत से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी असमायिक मौत ने उनके चाहने वाले और मरीज़ों को शोक में डूबा गया है. डॉ.अनिल मिश्रा अपनी मिजाज़ से जीने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने MBBS, (PMCH PATNA) और MD रांची से किया था. डॉ. मिश्रा ने ओर्गनो फोस्फेरस पोइज़निंग में विशेषज्ञता हासिल की थी. 

N7 INDIA.COM की टीम की ओर से डॉ. अनिल मिश्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!