spot_img

आंधी बारिश में गिरा पोल व तार, दर्जनों गाँव अँधेरे में

रिपोर्ट: उपेन्द्र कुमार 

देवघर/देवीपुर: 

दो दिन हुई लगातार आंधी व बारिश के कारण चार दिनों से देवीपुर प्रखंड के एक दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली गुल रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन हुई लगातार आंधी व बारिश के कारण बलमपुर, बेहराबांक, अम्माबाद, कोल्हडिया, जोरासिमर, पिन्डारी, तुम्बो, नाढा सिमर, भीखनाडीह, कर्णपुरा, ककली, हीराटांड आदि गांवों में चार दिन से बिजली बाधित है. आंधी के कारण दस की संख्या में बिजली का पोल टूट गया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष आंधी व बारिश के कारण बिजली का पोल गिर जाता है. विभाग को सूचना देते हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती है. इस वर्ष छठ पर्व के पहले ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर अपने खर्च पर बिजली को ठीक कराया था. लेकिन 6 माह बाद फिर आंधी से बिजली का पोल गिरने से गांव में चार दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है.
ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से बिजली बहाल करने की मांग की है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!