spot_img
spot_img

pm नरेन्द्र मोदी को बांधी थी राखी, 104 वर्ष की उम्र में निधन

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधने वाली उनकी मुंहबोली बहन सरबती देवी जो धनबाद में रहती थी, आज उनका निधन हो गया. सरबती देवी की उम्र 104 वर्ष थी. बैंक मोड़ के होटल वीआइपी स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. 

pm के साथ

स्वर्गीय धनराज अग्रवाल की पत्नी सरबती देवी की कुल नौ संताने थीं, जिनमें दो- हरिकिशन अग्रवाल एवं विमला देवी का निधन हो गया है. सरबती देवी अपने पीछे चार पुत्र रामावतार अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मोहन अग्रवाल एवं महेन्द्र अग्रवाल और तीन पुत्री लक्ष्मी देवी, रामकली देवी एवं शारदा देवी को अपने पीछे छोड़ गयी हैं. 

pm

दिवंगत सरबती देवी के बेटे ने कहा:  

सरबती देवी के बड़े पुत्र ने बताया कि पीएम मोदी के बुलाने पर वह दिल्ली पीएमओ रक्षा बंधन के दिन गई थी और पीएम कर कलाई में रखी बांध कर पीएम नरेंद्र मोदी को अपना भाई बनाया था मेरी माँ ने. साथ ही पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम जो सिंदरी में 20 को होना था उस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और मेरी माँ सरबती देवी के मिलने की बात हुई थी, मगर कुछ कारन वश कार्यक्रम स्थगित हो गया और उनकी माँ का सपना अधूरा ही रह गया. उन्होंने बताया कि माँ के निधन की खबर पीएमओ तक पहुंचा दी गयी है. 

निधन

दिवंगत सरबती देवी का दाह संस्कार रविवार 11 मार्च को बस्ताकोला स्थित गोशाला में किया जाएगा. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!