spot_img
spot_img

होना था शव का दाह संस्कार, हो गया कुछ और

जमशेदपुर:  (रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह)

 

जमशेदपुर में शव जलाने के दौरान कोहराम मच गया. शव जलाने आये लोगों और बर्निंग घाट के ट्रस्टी की ओर से आये बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई और बवाल इतना बढ़ गया कि काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. 

आम लोगों और अधिवक्ताओं दोनों ओर से तू-तू-मैं-मैं का दौर चलता रहा, इसी बीच प्रशासन सबकुछ देखते हुई मुक दर्शक बनी रही. 

क्या है मामला: 

दरअसल, मामला भुइँयाडीह स्वर्णरेखा घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर बढ़ा है जहां एसडीओ माधुरी मिश्रा के नेतृत्व में सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया. तभी स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के ट्रस्टी ने बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को बुलाकर काम रोकने की कोशिश करने लगे. इसी बीच शव जलाने पहुंचे लोगो को शव जलाने से रोकने जा रहे थे कि लोंगों का हंगामा बरपा. शव जलाने आये लोगों ने आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं पर चढ़ाई कर दी और जमकर नोक-झोंक के बवाल मच गया. हंगामा शांत होने के बाद में सौंदर्यीकरण का काम फिर शुरू कराया गया.           

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!