spot_img

High Profile Advocate सतीश उके और भाई प्रदीप को ED ने हिरासत में लिया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार सुबह मशहूर वकील सतीश उके (Eminent lawyer Satish Uke) और उनके भाई प्रदीप उके को पांच घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया।

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार सुबह मशहूर वकील सतीश उके (Eminent lawyer Satish Uke) और उनके भाई प्रदीप उके को पांच घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। ईडी ने सतीश उके के घर पर छापा मारकर मोबाइल फोन, लैपटाप और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इस छापे का ब्योरा ईडी ने मीडिया से साझा नहीं किया है।

बताया गया है कि सुबह 5 बजे ईडी के अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ नागपुर में सतीश उके के पार्वती नगर स्थित आवास पर पहुंचे और छापा मारा।

इसकी भनक मिलते ही सतीश उके के सहायक वकील वैभव जगताप पहुंचे। मगर ईडी ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। यह जानकारी वकील वैभव जगताप ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 5 घंटे की पूछताछ के बाद सतीश उके तथा प्रदीप उके को हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!