spot_img
spot_img
होममध्य प्रदेश5 हजार उधारी न चुकाने पर दोस्त ने ही गला दबाकर मार...

5 हजार उधारी न चुकाने पर दोस्त ने ही गला दबाकर मार डाला

कराटे खिलाड़ी की हत्या उसके मित्र ने ही 5 हजार की उधारी नहीं चुकाने के कारण गला दबाकर थी। हत्या के पहले खिलाड़ी का अपहरण किया गया और बाद में एक लाख की फिरौती मांगी गई।

Ujjain: उज्जैन जिले के नागदा में शनिवार शाम को कराटे खिलाड़ी का शव पाया गया था। पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। कराटे खिलाड़ी की हत्या उसके मित्र ने ही 5 हजार की उधारी नहीं चुकाने के कारण गला दबाकर थी। हत्या के पहले खिलाड़ी का अपहरण किया गया और बाद में एक लाख की फिरौती मांगी गई।

सीएसपी मनोज रत्नाकर ने रविवार को पूरे घटनाक्रम का खुलासा एक प्रेस वार्ता में किया। पुलिस के मुताबिक खिलाड़ी रितेश पिता राधेश्याम गुर्जरवाडिय़ा उम्र 17 वर्ष निवासी पाल्या बेरछा रोड की हत्या की गई थी। आरोपी मृतक रितेश का दोस्त सत्यम निबोला पिता ईश्वर उम्र 19 वर्ष निवासी शिव कॉलोनी नागदा है, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर भादवि की धारा 302 एवं 363 में दर्ज किया गया। हत्या के दौरान उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13/ डीवी/0315, मृतक का मोबाईल एवं आरोपी सत्यम का टी शर्ट जब्त किया गया। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह है हत्या का कारण

सीएसपी मनोज रत्नाकर के मुताबिक मृतक रितेश एवं आरोपी सत्यम आपस में दोस्त थे। दोनों एक स्थान पर जूडो- कराटे सीखने जाते थे। रितेश कक्षा 9वी का विद्यार्थी था। उसका दोस्त सत्यम अपने पिता के साथ समोसे की दुकान पर कार्य करता है। रितेश को सत्यम ने 5 हजार रूपए गेम रिचार्ज के लिए दिए थे। हत्या के कुछ दिन पहले सत्यम ने रितेश से उधारी के पैसे मांगे थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच में हाथापाई भी हुई थी। उसके बाद ही सत्यम ने रितेश को मौत के घाट उतारने का निर्णय लिया था।

साथ में क्लास गए फिर अपहरण

पुलिस के मुताबिक 9 जुलाई को रितेश, आरोपी सत्यम एवं उसका भाई साथ-साथ में जूडो- कराटे क्लास में गए थे। उसी दिन शाम को आरोपी सत्यम उसे समझा कर फोटो खींचने की बात कहकर बिड़लाग्राम स्थित बंद भारत कॉमर्स उद्योग की खंडहर नुमा कालोनी में ले गया। इस दौरान कराटे का करतब दिखाकर उसे नीचे गिरा दिया और कोहनी से गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में एसिड उसके मुंह पर डालकर पहचान छिपाने का प्रयास किया गया।

रितेश के मोबाईल से मांगी फिरौती

पुलिस के मुताबिक 9 जुलाई को मृतक रितेश के पिता राधेश्याम ने रिपोर्ट की थी कि उसके मोबाईल पर उसके पुत्र रितेश के मोबाईल से अज्ञात का फोन आया कि तुम्हारा लडक़ा मेरे पास है एक लाख की व्यवस्था करना होगी। सीएसपी के अनुसार आरोपी सत्यम ने सिम बदलकर मृतक के पिता को फोन किया था।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!