Deoghar: देवघर जिले के सोनारायठाढी थाना पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले फरार दो आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया। आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा करने सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी अफरोज आलम सदलबल पहुंचे थे।
जिन फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाए गया उनका नाम महबूब अंसारी और भरत यादव है जो मोहनपुर थाना के चिरपोंका का रहने वाला है।
बताया जाता है कि एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर सोनारायथाढ़ी थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें से पुलिस दो आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।