Deoghar: देवघर जिले में बदमाशों ने लोगों से लूटपाट का नया तरीका अपनाया है। बाइक सवार बदमाश तो राह चलते छिनतई की घटना को आये दिन अंजाम दे ही रहे लेकिन अब कार पर सवार होकर बदमाशों ने लोगों से लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि ये कार सवार ठग गिरोह जसीडीह स्टेशन से यात्री को अपने झांसे में ले रहे हैं और हर दूसरे दिन यात्रियों को कार में बैठाकर अपना शिकार बना रहे हैं और पुलिस इन्हें अपनी पकड़ में नहीं ले पा रही है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा मामला सामने आ चुका है।
ताजा मामला मंगलवार का है। जब जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ समीप एक मजदूर से चार हजार नगद और मोबाइल ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। मजदूर ने थाना को मामले की मौखिक रूप से जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चन्द्रमनडीह थाना के घाघरा गांव निवासी दिनेश यादव कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करता है। मंगलवार को वह हावड़ा मोकामा ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए स्टेशन से बाहर निकलकर हनुमान नगर मोड़ पर चकाई की ओर जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान ब्लू रंग की एक कार में चालक समेत तीन व्यक्ति सवार होकर आये और बोला कि हम चकाई प्रखंड में काम करते हैं । गाड़ी में सरकारी राशि लेकर जा रहें हैं। यह कहकर उसे कार में बैठा लिया। मानिकपुर मोड़ के समीप पहुंचने पर तीन व्यक्ति ने कार को रोक कर कहा कि साहेब गाड़ी की जांच करेंगे अतः तुम्हारे पास जो भी सामान है उसे एक कपड़े में बांध कर जांच करवा लो। यह कहकर पीड़ित से चार हजार रुपए नगद, दो मोबाइल, आधार कार्ड ले लिया और उसे एक काला रंग का बैग देकर कहा कि तुम इसी जगह पर रुकना थोड़ी देर में वापस आ रहा हूं। यह कहकर ठग सामान लेकर फरार हो गए।
घटना को लेकर पीड़ित ने जीआरपी थाना को जानकारी दी जहां से उसे जसीडीह थाना भेज दिया। जसीडीह थाना में शिकायत करने पर पुलिस ने बैग खोलने पर देखा कि उसमें पावरोटी, एक गमछा और प्लास्टिक भरा हुआ है। घटना को लेकर पीड़ित ने जसीडीह थाना में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी है।