Sarwan (Deoghar): स्वयं सहायता समूह लोहारडीह जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा कार्ड धारी को अनाज कम देने के विरुद्ध में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी जहुर आलम को आवेदन देकर शिकायत की है।
दिए गए आवेदन में लोगों ने आरोप लगाया है कि लोहारडीह के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा सभी राशन कार्ड धारी को कोटा में कम अनाज दिया जाता है। विरोध करने पर झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी दिया जाता है बताया कि 23 सितंबर को प्रखंड खाद्य पदाधिकारी के सामने राशन कार्ड धारी को कम चावल देने की पुष्टि की गई जिसका वीडियो साक्ष्य के तौर पर मौजूद है।
बताया कि संबंधित दुकानदार ने मनमानी से सभी कार्ड धारी परेशान है इसे लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रखंड कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। कहा कि अब तक प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से वे लोग असंतोष व्यक्त कर रहे हैं सभी कार्ड धारी व ग्रामीणों ने वीडियो से जांच करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी जहुर आलम ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुया है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी फिलहाल राशन वितरण पर रोक लगा दी गई है। बताया कि प्रखंड के किसी एक कर्मी को प्रतिनियुक्ति कर उनके सामने राशन वितरण करवाया जाएगा