Deoghar: देवघर जिले के साइबर थाना पुलिस ने 08 साइबर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गए अपराधियों के पास से 5,000 नगद, 12 मोबाइल, 20 फर्जी सिम, 07 एटीएम, एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि सभी अपराधी गूगल सर्च इंजन कोरियर सर्विस के कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस का ऐड चलाकर आम लोगों को झांसे में लेकर बैंक का डिटेल प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी कर लेते थे।
बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी पुरुषोत्तम कुमार को साइबर अपराध के जुर्म में लखनऊ पुलिस जेल भी भेज चुकी है। बताया कि अपराधियों से बरामद मोबाइल में क्राइम लिंक पाए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है।
यह हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में आरिफ अंसारी, मोहम्मद इकबाल अंसारी, फुरकान अंसारी रिजवान अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी सभी पथरड्डा थाना क्षेत्र के कैराबांक के रहने वाले हैं जबकि पुरुषोत्तम कुमार कुंडा थाना क्षेत्र के कांसीडीह, इम्तियाज अंसारी लकर खांधा, उत्तम कुमार दास साकिन कुंडरो थाना सारठ का रहने वाला है।