Deoghar: देवघर नगर थाना पुलिस ने डीसी के बॉडीगार्ड के घर हुए चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया। चोरी के सामान के साथ मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम राहुल राज, पिता देवशरण प्रसाद है जो बरमसिया कुमुदनी घोष रोड का रहने वाला है। इसे लेकर नगर थाना में सदर इंस्पेक्टर संजय वर्मण ने प्रेसवार्ता कर विशेष रूप से जानकारी दी।
बताया कि चोरी की घटना के थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले के अनुसंधान में नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को जानकारी मिली कि उक्त चोरी की घटना को मकान मालिक के बेटे ने ही अंजाम दिया है। उपरांत उसे गिरफ्तार किया गया और कड़ाई से जब पुछताछ की गयी तो उसने चोरी करने की बात कबूल लिया। उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल, मंगलसूत्र का लॉकेट, कान का पीला रंग का एक बाली तथा घटना में घर और आलमीरा का लॉक को तोड़ने में उपयोग में लाये गये खुरपी नुमा रड को बरामद किया गया है।
क्या है पुरा मामला
बताते चलें कि 26 मई को डीसी के अंगरक्षक हरेन्द्र प्रसाद पाल ने नगर थाना में चोरी को लेकर मामला दर्ज कराया था। मामले में कहा था कि वह 25 मई की रात को डीसी आवास में ही ड्यूटी पर रह गया था। 26 को जब अपने किराये के घर में पहुंचा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। अंदर अलमीरा तोड़कर सारा सामान की चोरी कर ली गयी थी।