spot_img

Deoghar: KYC अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

Deoghar: देवघर जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधुपुर और पथरड्डा इलाके से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम प्रकाश कुमार दास साकिन केरगढ़ा थाना मधुपुर और परेश दास ग्राम बभनकुंडा पथरड्डा ओपी क्षेत्र का रहने वाला है।

दोनों के पास दो मोबाइल और तीन फर्जी सिम बरामद किया गया है। साइबर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी एसबीआई कस्टमर को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कास्टमर का कार्ड डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी और ओटीपी लेकर ठगी का कार्य करते थे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!