Deoghar: देवघर नगर थाना में ससुर, भैंसूर एवं देवर पर मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला नंदन पहाड़ निवासी पूजा कुमारी पति अविनाश कुमार भारती ने दर्ज कराया है। मामले में ससुर शिव कुमार वर्णवाल, भैंसूर मिथलेश कुमार, देवर सुमनेश कुमार और मामा ससुर सुनील कुमार वर्णवाल को आरोपी बनाया है।
कहा है कि इन लोगों का कहना है कि तुम घर से निकल जाओ, तुम्हे इस घर में हिस्सेदारी नहीं मिलेगा। घर में रहना है तो 10 लाख रूपये देना होगा नहीं तो जान से मार देंगें।
कहा है कि उपरोक्त सभी लोग मिलकर उसके पति और उसके साथ मारपीट भी किया है। मामला दर्ज कर नगर पुलिस जांच में जुट गयी है।