spot_img

Deoghar में CNG स्टेशन की शुरुआत, MP निशिकांत ने किया लोकार्पण

Deoghar: देवघरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब देवघर में गैस से चलने वाली गाड़ियों को सड़क पर दौड़ता देखा जा सकेगा, क्योंकि देवघर में सीएनजी स्टेशन (CNG Station) की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने देवघर के पहले सीएनजी पम्प का लोकार्पण किया।

देवघर के कुंडा स्थित भारद्वाज सर्विस स्टेशन में आईओसीएल (IOCL) द्वारा सीएनजी के आऊटलेट की शुरुआत हुई है। जहां गाड़ियों में सस्ती दरों पर गैस मिलेगी।

सीएनजी पम्प के लोकार्पण के मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदृष्टि के कारण संथालपरगना के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। बाबा की नगरी में प्रदूषण मुक्त भारत, गृहणियों को घर-घर पाइप से खाना बनाने की गैस योजना की यह पहली कड़ी है। इसके लिए सांसद ने मंत्री हरदीप सिंह पूरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज उनके ही नेतृत्व के कारण यह धरातल पर उतर पाया है।

मौके पर मौजूद शहरी गैस वितरण कार्यालय, देवघर के वरिष्ठ प्रबंधक सह प्रभारी राहुल आनंद ने कहा कि आज का उद्घाटन समारोह देवघर में परिवहन क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल और सुविधाजनक ईंधन – प्राकृतिक गैस की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकांश पारंपरिक ईंधनों जैसे पेट्रोल, डीजल तथा एलपीजी की तुलना में प्राकृतिक गैस सुरक्षित और किफायती भी है। आगामी एक से दो माह के अंदर मधुपुर स्थित ” जनता सर्विस स्टेशन ” में भी सीएनजी पम्प स्टेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा और मधुपुर में भी सीएनजी उपलब्ध कराया जाएगा। जैसे-जैसे सीएनजी की डिमांड देवघर जिला में बढ़ती जाएगी, उपयुक्त इंडियन ऑयल पम्प स्टेशनों पर सीएनजी स्टेशन लगाया जाएगा | एलसीवी के माध्यम से वर्तमान में बोकारो से आपूर्ति कराई जाएगी बाद में पाइपलाइन द्वारा प्राकृतिक गैस की आपूर्ति होगी और इसके लिए देवघर में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम जसीडीह से देवघर की ओर आरंभ हो गया है | जसीडीह में जुबिली कोको पेट्रोल पम्प पर मदर सीएनजी स्टेशन खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि पाइपलाइन का काम पूरा हो जाने पर देवघर में घर घर में PNG कनैक्शन दिया जाएगा ।

जानकारी हो कि देवघर जिले में भारद्वाज सर्विस स्टेशन में सीएनजी पम्प की शुरुआत के अलावा जल्द ही जसीडीह मानिकपुर स्थित जुबली पेट्रोल पंप और जिले के मधुपुर में लॉ-ओपोला रोड स्थित पेट्रोल पंप में सीएनजी स्टेशन की शुरुआत होगी। इन दोनों सीएनजी स्टेशन में भी गैस सिलिंडर, नोजल, पाइप व मशीनों को इन्सटॉल कर दिया गया है।

जानकारी हो कि पिछले वर्ष नवंबर में देवघर आये आइओसीएल (IOCL) के कार्यकारी निदेशक एसके झा व जीएम शैलेश कुमार सिंह ने देवघर में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थिति में सीएनजी स्टेशन के काम का टाइमलाइन तय किया था। अप्रैल से तीनों पेट्रोल पंप में सीएनजी की सुविधा चालू करने का लक्ष्य है। शुरुआत में देवघर में अभी आइओसीएल पेट्रोल पंप (IOCL Petrol Pump) में सीएनजी स्टेशन खुले रहे हैं, डिमांड बढ़ने पर अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंप पर भी सीएनजी स्टेशन खोलने का लक्ष्य भारत सरकार का है।

बता दें कि भारद्वाज सीएनजी पम्प लोकार्पण के दौरान सांसद निशिकांत दुबे के अलावा मौके पर शहरी गैस वितरण कार्यालय, देवघर के पदाधिकारीगण, आईओसीएल के वरीय पदाधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!