Deoghar: देवघर जिले के अलग-अगल इलाके के रहने वाले दो लोगों से 12 हजार रूपये की साइबर ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज निवासी मुकेश महथा के मोबाइल पर एक कॉल आया।
कॉल करने वाले ने उससे कहा कि उसके जीओ नंबर पर तीन प्राइज निकला है, उसमें से कौन सा लेना है। प्राईज में एक अपाचे बाइक, 25 हजार नकद और एक एलईडी टीवी बताया गया। वह कॉल करने वाले के झांसे में आ गया और उसने अपाचे बाइक लेने की बात कही। इसके बाद उससे आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं वाट्सएप नंबर मांगा जो उसने दे दिया। उसके बाद उसे एक बार कोड भेजा और कहा कि 250 रूपये का कूपन भरना होगा। उसने उक्त कूपन को भर दिया उसके बाद उससे विभिन्न चार्ज के नाम पर 9440 रूपये ले लिया। दुबारा उससे गाड़ी का चालान कटाने के नाम पर 43 हजार रूपये की मांग की गयी। तब जाकर वह उसे समझा में आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया।
वहीं सारठ थाना क्षेत्र के रतना गांव निवासी भीम राणा के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका पोस्ट ऑफिस का खाता बंद हो चूका है। उसने खाता को आधार और पैन से लिंक कराने की बात कही। उसके बाद उसे झांसे में लेकर सारा डिटेल ले लिया और खाता से 3100 रूपये की अवैध निकासी कर ली। दोनों ने मामले को लेकर साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है।