Deoghar: सोमवार की शाम देवघर नगर थाना क्षेत्र के राय कंपनी चौक के पास स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस बदमाशों द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामला कंपनी कर्मी शरनप्रित सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है।
देवघर नगर थाने में दर्ज मामले में कहा है कि उसके साथ अन्य कर्मी कार्यालय में काम कर रहे थे। उसी क्रम में शाम 6.30 बजे के आसपास दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से कार्यालय के बाहर आकर रुके। उनमें से एक अंदर घुसा और दूसरा बाहर बाइक स्टार्ट करके इंतजार कर रहा था। जो बदमाश अंदर घुसा उसने अंदर में गोली चलाई और फिर जाते वक्त एक पर्चा छोड़ गया। पर्चा में लिखा था कि पतरातु में जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमें गैंगस्टर अमन साहु को नजर अंदाज करने का अंजाम बूरा होगा। उसके बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए।
मामले में ये भी जिक्र किया गया है कि पिछले 06 दिसंबर को कंपनी के पतरातु कार्यस्थल पर भी अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली बारी की गई थी। इसको लेकर पतरातु में भी मामला दर्ज कराया गया था।
बता दें कि सोमवार शाम हुए गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद रात को देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और कार्यरत कर्मियों से पूछताछ किया। वहीं मंगलवार को भी नगर थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की।
घटना को लेकर पुलिस द्वारा कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस देवघर व पतरातु वाली घटना के बीच के कनेक्शन को जोड़ने का प्रयास कर रही है। हालांकि फिलहाल पुलिस जांच के बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं रही है। कंपनी के एक कर्मी को पिछले दिनों टेक्स्ट मैसेज के तहत एक धमकी मिली थी। इसकी भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। हालांकि न तो पुलिस और न ही ऑफिस के लोग इस मैसेज के बारे में कुछ बता रहे हैं। ऐसे में ये मामला अमन साहू गिरोह द्वारा कंपनी से काम के बदले लेवी मांगे जाने से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुरे मामले की जांच के क्रम में अमन साहू के देवघर कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है।