spot_img

Deoghar: पुलिस कस्टडी से गिट्टी लदा ट्रक ले भागा चालक, मामला दर्ज

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Deoghar: कुंडा थाना इलाके हथगढ़ मैदान में से जब्त गिट्टी लदे ट्रक संख्या बीआर 21 एच 5567 को उसका चालक लेकर फरार हो गया। इसे लेकर थाना के एसआई संतन कुमार यादव ने मामला दर्ज कराया है।

कहा है कि 16 मार्च को डीटीओ शैलेन्द्र कुमार रजक के द्वारा उक्त ट्रक पकड़ कर सुरक्षा के लिये कुंडा थाना जप्ति सूची के साथ जमा किया गया था। थाना परिसर में जगह नहीं रहने के कारण उक्त ट्रक का हथगढ़ मैदान में रखा गया था।

कहा है कि 25 मार्च को जब हथगढ़ मैदान में जब्त वाहनों का निरिक्षण करने पहुंचे तो उक्त ट्रक को गायब पाया। जिसकी जानकारी अविलंब वरीय पदाधिकारी को दिया। मामले में ट्रक चालक हिरा कुमार सिंह और मालिक बिहार के नालंदा जिला के शंकरडीह निवासी भूषण सिंह को आरोपी बनाया है।

मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस ट्रक की खोजबीन में जुट गयी है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!