spot_img
spot_img

Dumka: एक ही परिवार के तीन बच्चे निर्माणाधीन मनरेगा कूप में गिरे, दो की मौत

Dumka: निर्माणाधीन मनरेगा कूप के पास खेलने के दौरान तीन बच्चे फिसलकर कूप में जा गिरा, जिसमें डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखना गांव में रविवार को घटी।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम जोरों की बारिश होने से बिना मुडेर के निर्माणाधीन मनरेगा कूप में पानी भर गया था। कूप की गहराई मात्र 10 फीट थी। कूप में लगभग 7 फीट पानी भरा हुआ था। जैसे ही तीनों बच्चे कूप में गिरे, एक बच्चे ने कूप में झूलते एक रस्सी को पकड़ लिया जबकि दो बच्चों ने पानी की गहराई में डूबकर दम तोड़ दिया।

रस्सी से लटक रहे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर वाले और आसपास के लोग कूप के पास पहुंचे। बच्चे को बाहर निकाला। दो बच्चों को मृत अवस्था में कूप के अंदर से निकाला गया। मृतकों एक बच्चा धिरेंन राय का नाती और दूसरा पोता है। जिंदा बचा बच्चा धिरेंन राय का पोता है। रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!