Deoghar: देवघर नगर थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस तिवारी चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर संचालित शराब दुकान के जिला कॉर्डिनेटर पद पर कार्यरत पलामू जिला के नदियाईन निवासी प्रिंस कुमार ने मामला दर्ज कराया है। उक्त चोरी में दुकान के स्टॉफ चितरा थाना क्षेत्र के महलजोरी निवासी श्रीकांत प्रसाद यादव, जिला पलामू हरिहरगंज निवासी पप्पू यादव, अरूण कुमार पटेल तथा जसीडीह थाना क्षेत्र के हुलासपुर निवासी दीपू कुमार यादव को आरोपी बनाया है।
मामले में कहा है कि 19 मार्च को 10.15 में उक्त दुकान के शराब विक्रेता पप्पू यादव और अरूण कुमार पटेल ने सूचना दिया कि दुकान से बिक्री का सारा रूपया चोरी हो गया है।
कहा है कि जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक को इसकी जानकारी दी उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचा। कहा है कि दुकान में जब जांच किया तो कहीं से चोरी होने जैसा मामला प्रतित नहीं हुआ। कहा है कि केवल दुकान के छत का टिन का एडवेस्टस थोड़ा खिसका हुआ पाया जिससे किसी आदमी को अंदर प्रवेश करना मुश्किल है। कह है कि एक षडयंत्र के तहत दुकान के सभी स्टॉफ ने ही चोरी को अंजाम दिया है। इधर नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।