spot_img
spot_img

Deoghar: तीन माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा गोली कांड का आरोपी छोटू धपरा, बाबा परिहस्त गैंग के साथ ढाबा में की थी गोलीबारी

Deoghar: जिले की कुंडा पुलिस ने तीन माह से फरार चल रहे गोली कांड के आरोपी को गिरफ्तार बुधवार को जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम छोटू धपरा उर्फ छोटू कुमार है जो नगर थाना क्षेत्र के पुराना मीनाबाजार पानी टंकी के पास का रहने वाला है। पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार किया है।  

बताया जाता है कि मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई संतन कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली थी छोटू धपरा घटना को अंजाम देने के बाद आसनसोल में छुपकर रह रहा है। उसके बाद तकनिकि सेल के सहारे एसआई संतन यादव आसनसेल पहुुंचे और उसे गिरफ्त में ले लिया। 

बाबा परिहस्त के इशारे पर 8 नवंबर 2022 को दिया था घटना को अंजाम

बताते चलें कि 8 नवंबर 2022 को सुबह 6.30 बजे के आसपस तीन बाइक पर सवार होकर 6-7 की संख्या में अपराधी कुंडा थाना स्थित करणकोल के पास स्थित पप्पू ठाकुर के ढाबा में पहुंचे थे। पहुंचने के बाद दहशत फैलाने उद्ेश्य से ढाबा पर अंधधुन फायरिंग कर दिया। यह फायरिंग बाबा परिहस्त के इशारे पर रंगदारी मांगने को लेकर की गयी थी। इस घटना में पप्पू ठाकुर बाल-बाल बच गये थे। उनके कार में गोली मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने बाबा परिहस्त सहित राहुल मिश्रा सहित कई अपराधी को पूर्व में ही जेल भेज दिया था। इस मामले में छोटू धपरा फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!