Deoghar: देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ गंगानगर मोहल्ला में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात सहित 32 हजार रूपये नगद की चोरी कर ली। इसे लेकर राकेश रौशन सिंह ने थाना में मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा है कि 27 जनवरी को घर में ताला लगाकर अपना पैतृक गांव जमुई जिला के पुरना खैरा गया था। 30 जनवरी को जब वापस लौटा तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर घूसा तो देखा कि कमरे के अंदर रखे बक्से टूटे पड़े हैं। उसमें रखा सोने का चेन दो, मंगलसूत्र तथा सोने की तीन अंगुठी सहित 32 हजार रूपये नकद गायब है। मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।