
Deoghar: साइबर अपराधियों (cyber criminals) द्वारा नए-नए हथकंडे अपना भोले-भाले लोगों से ठगी करने और उनके पकड़े जाने की खबर आपने पढ़ी होगी। लेकिन यहां साइबर ठगों से ठगी करने वालों को देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने धर-दबोचा है।

देवघर साइबर पुलिस ने दो युवकों को जिले के करौं थाना क्षेत्र के बंसकुप्पी से गिरफ्तार किया है। देवघर एसपी को मिली गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है।
करौं थाना क्षेत्र के नागादारी गांव का रहने वाला गिरफ्तार इरशाद आलम और मो. इरफ़ान अंसारी पुलिस के नाम पर दलाली करता था और साइबर अपराधियों को पकड़वाने का खौफ दिखा उगाही करता था। इसके अलावा दोनों ठगों द्वारा विभिन्न कस्टमर केयर बन या अन्य हथकंडे अपना आम जनता की गाढ़ी कमाई की ठगी भी की जाती थी।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल, 35 सिम ,छह एटीएम और 10 हज़ार रूपये नगद बरामद किये हैं।