spot_img
spot_img

Chhattisgarh में हादसे के शिकार हुए Jharkhand के चार प्रवासी मजदूर, मौत

छत्तीसगढ के रायगढ जिले (Raigarh district of Chhattisgarh) के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चपले और सेंद्रीपाली के बीच एक बिजली का टावर (power tower) गिरने से झारखंड के चार प्रवासी मजदूरों की गिरकर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

Hazaribag: छत्तीसगढ के रायगढ जिले (Raigarh district of Chhattisgarh) के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चपले और सेंद्रीपाली के बीच एक बिजली का टावर (power tower) गिरने से झारखंड के चार प्रवासी मजदूरों की गिरकर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

मृतकों में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर निवासी गोविंद भुइया, दुग्गल भुइया, सुरेश रविदास और ईश्वर हैं। घटना शनिवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। लाइन शिफ्टिंग के दौरान खंभे में जोर पड़ने पर पूरा टावर मजदूरों के ऊपर गिर गया।

घटना में चार मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई। तीन मजदूरों को गंभीर चोटें आई है। कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!