Deoghar: देवघर का सिविल सर्जन कार्यलय दो कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के कारन तीन जनवरी 2022 तक बंद कर दिया गया है. इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया है.
पत्र में इस बात का जिक्र है की इन तीन दिनों के दौरान सिविल सर्जन कार्यालय को पूरी तरह डिसइनफेक्ट किया जाएगा और इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने घर से ही कार्य करेंगे।
बाबानगरी देवघर में कोरोना खतरनाक रूप लेते जा रहा है. आज कुल ग्यारह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जबकि बुधवार को सात कोरोना संक्रमित मिले थे.
जिस तरह यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बहुत जरुरी हो गया है.