Deoghar: किसी बड़े साइबर अपराध की घटना को हैदराबाद में अंजाम दे कर फरार चल रहे एक शातिर साइबर अपराधी को तेलंगाना पुलिस ने देवघर जिले के मारगोमुण्डा से गिरफ्तार किया। लेकिन सर्किट हॉउस से साइबर अपराधी दिन दहाड़े पुलिस को चकमा दे फरार हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना पुलिस को शातिर साइबर क्रिमिनल शब्बीर अंसारी की तलाश किसी बड़े साइबर अपराध मामले में थी. शनिवार को तेलंगाना पुलिस ने देवघर पुलिस की मदद से शब्बीर को उसके मारगोमुण्डा प्रखंड के बांसजोर गाँव से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे तेलंगाना पुलिस अपने साथ देवघर सर्किट हाउस ले आयी.
इसी बिच दोपहर को किसी तरह शातिर शब्बीर पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. फिलहाल सभी तरफ नाकेबंदी कर उसे दुबारा पकड़ने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है.