Deoghar: देवघर में चार अक्टूबर को अप्रेन्टिसशिप (apprenticeship) मेला का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्रा इसमें हिस्सा ले सकते हैं। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवघर परिसर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवघर में चार अक्टूबर को अप्रेन्टिसशिप (apprenticeship) मेला का आयोजन किया गया है।
देवघर जिला के सभी इच्छुक मैट्रिक, इण्टर, स्नातक, डिप्लोमा पास आदि छात्र-छात्राओ और ITI पास प्रशिक्षणार्थी apprenticeshipindia.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और दिये गये लिंक के माध्यम से https://forms.gle/ybfCQaxkAnChY3KTA अपनी प्रविष्टि दर्ज करते हुए सुबह 09ः00 बजे दस्तावेजो के साथ अप्रेन्टिसशिप मेला में भाग ले सकते हैं।
ये दस्तावेज साथ लाना जरूरी:
- 1. रिज्युम तीन प्रति है।
- 2. सभी अंक प्रमाण पत्रो की तीन प्रति।
- 3. फोटो आईडी (आधार/ड्राईविग लाइसेंस आदि)
- 4. तीन पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ
डीसी ने कहा कि देवघर जिला अन्तर्गत अवस्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों से अनुरोध है कि apprenticeshipindia.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन और दिये गये लिंक के माध्यम से https://forms.gle/LAWGMZFYbiNTMhDy8 अपनी प्रविष्टि दर्ज करते हुए उक्त आयोजित मेला में ससमय भाग लेने सुनिश्चित करें।