spot_img
spot_img
होमगुजरात'Statue of Unity' के पास झील से हटाए गए 194 मगरमच्छ, जानें...

‘Statue of Unity’ के पास झील से हटाए गए 194 मगरमच्छ, जानें क्यों?

गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिला में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के पास एक झील से पिछले दो साल में 194 मगरमच्छों (Crocodile) को निकालकर अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Deoghar के कपड़ा दुकानदार से 20 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी

Deoghar: चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त को भेजा गया जेल

Ahmedabad: गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिला में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ ( Statue of Unity) के पास एक झील से पिछले दो साल में 194 मगरमच्छों (Crocodile) को निकालकर अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारीयों ने बताया कि केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar VallabhBhai Patel) की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के पास पंचमुली झील स्थित है जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है, लेकिन झील में काफी संख्या में मगरमच्छ (Crocodile) हैं, जो सैलानियों के लिए खतरा बन सकते हैं। नौकायान करने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर पिछले दो साल में झील से 194 मगरमच्छों (Crocodile) को निकालकर अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है।

केवड़िया क्षेत्र के वन अधिकारी विक्रमसिंह गभानिया ने बताया, 2019-20 (अक्टूबर-मार्च) में हमने 143 मगरमच्छों को यहां से दूसरी जगह पहुंचाया। 2020-21 में 51 और मगरमच्छों को गांधीनगर और गोधरा में दो बचाव केंद्रों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 2019-20 में बचाये गये 73 मगरमच्छों को सरदार सरोवर जलाशय में छोड़ा गया। झील से निकाले गये मगरमच्छों को बाद में पंचमहल जिले के गोधरा और गांधीनगर स्थित बचाव केंद्रों में भेजा गया।

उन्होंने बताया, मगरमच्छों को पकड़ने के लिए करीब 60 जाल बिछाए गए हैं। झील के जिस हिस्से में सीप्लेन (पानी से उड़ने व उतरने वाले जहाज) का परिचालन होता है (अहमदाबाद से केवड़िया के बीच), वह पूरी तरह सुरक्षित है।

राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार 2019 में गुजरात राज्य वन विकास निगम लिमिटेड (GSF DC) ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पंचमुली झील में नौकायान की शुरुआत की।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!