spot_img
spot_img

‘माँ की ममता और लव की लहरें !’

अनुपम खेर की पत्नी, दिग्गज अभिनेत्री व संसद किरण खेर अपने बेटे सिकंदर खेर की गोद में बैठी नजर आ रही हैं।

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार भी अनुपम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुपम खेर की पत्नी, दिग्गज अभिनेत्री व संसद किरण खेर अपने बेटे सिकंदर खेर की गोद में बैठी नजर आ रही हैं।

वीडियो में अनुपम खेर -किरण खेर से पूछते हैं कि आप बेटे की गोद में क्यों बैठी हैं जिसके बाद वे कहती हैं कि जिंदगी भर मैंने इसे अपनी गोद में बैठाया है। अब इसे भी तो मां को कभी-कभी गोद में बैठाना चाहिए। इसके बाद अनुपम बेटे से पूछते हैं कि यह कैसा अनुभव है? सिकंदर कहते हैं कि बहुत अच्छा।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा-‘माँ की ममता और लव की लहरें !’

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है, सिकंदर खेर अभिनेत्री किरण खेर और उनके पहले पति गौतम बेरी के बेटे हैं। लेकिन किरण और गौतम का रिश्ता ज्यादा लम्बा न चल सका और दोनों अलग हो गए । साल 1985 में किरण खेर ने अनुपम खेर से शादी कर ली। अनुपम ने न सिर्फ किरण बल्कि उनके बच्चे सिकंदर को भी अपनाया और उन्हें अपना नाम दिया। किरण और अनुपम दोनों करियर के शुरुआती दौर में थियेटर आर्टिस्ट थे और दोनों ने साथ में कई प्ले किए। इसके अलावा दोनों ने साथ में साल 1988 में आई पारसी समुदाय पर आधारित फिल्म पेस्टोनजी में अभिनय किया। अनुपम खेर और किरण खेर का फिल्मी करियर काफी सफल रहा है और दोनों फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं।

वहीं उनके बेटे सिकंदर खेर ने अपना एक्टिंग डेब्यू वर्ष 2008 में वुडस्टॉक विला से किया था। उसके बाद वह खेलें हम जी जान से, प्लेयर्स, औरंगजेब, तेरे बिन लादेन 2, मिलन टॉकीज, रोमियो अकबर वॉल्टर, द जोया फेक्टर,सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वेब सीरीज और टीवी शो में भी सिकंदर खेर नजर आ चुके हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!