spot_img
spot_img
होममनोरंजनराज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद यूट्यूबर पुनीत कौर ने किया बड़ा...

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद यूट्यूबर पुनीत कौर ने किया बड़ा खुलासा

राज कुंद्रा को लेकर हुए खुलासे को देखते हुए पुनीत ने अपने पहले पोस्ट में फैंस से सवाल पूछते हुए लिखा-'' ब्रो, आपको हमारा वेरीफाईड डीएम वीडियो याद है क्या? जहां उसने (राज कुंद्रा) ‘हॉटशॉट्स’ ऐप पर मुझे काम करने का ऑफर दिया था! मैं तो मर ही गई।'

शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस को उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं, वहीं कोर्ट ने भी राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में रहने का आदेश दिया है। वहीं अब इस मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ कई लोग सामने आ रहे हैं और उनपर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं।

इस मामले में अब यूट्यूबर पुनीत कौर सामने आई है और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिये खुलासा करते हुए बताया है कि राज कुंद्रा ने उन्हें अपनी ऐप की वीडियो के लिए मैसेज भेजा था।

अपनी इंस्टा स्टोरी में यूट्यूबर ने दो पोस्ट किये है। राज कुंद्रा को लेकर हुए खुलासे को देखते हुए पुनीत ने अपने पहले पोस्ट में फैंस से सवाल पूछते हुए लिखा-” ब्रो, आपको हमारा वेरीफाईड डीएम वीडियो याद है क्या? जहां उसने (राज कुंद्रा) ‘हॉटशॉट्स’ ऐप पर मुझे काम करने का ऑफर दिया था! मैं तो मर ही गई।’

इसके बाद पुनीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ही एक और पोस्ट करते हुए लिखा-‘ये आदमी सच में लोगों को फांस रहा था, लोगों को काम का लालच दे रहा था। जब इसने मुझे मैसेज किया था तो पहले मुझे लगा कि ये एक स्पैम है! हे भगवान ये आदमी जेल में ही सड़े।’

इसके साथ ही यूट्यूबर ने राज कुंद्रा केस से जुड़े कई खबरों के स्क्रीनशॉट और आर्टिकल अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर किए हैं। राज कुंद्रा को लेकर किये गए इस खुलासे के बाद यूट्यूबर पुनीत कौर चर्चा में आ गई है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!