spot_img
spot_img
होमदेशयूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक

यूक्रेन- रूस की लड़ाई (Ukraine-Russia War) से उपजे हालात और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।

New Delhi: यूक्रेन- रूस की लड़ाई (Ukraine-Russia War) से उपजे हालात और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर , केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार करने के बाद राजधानी दिल्ली लौट कर प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर यह उच्चस्तरीय बैठक बुलाई । इससे पहले भी प्रधानमंत्री यूक्रेन संकट को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं।

आपको बता दें कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस उच्च स्तरीय बैठक से पहले विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर यह बताया कि यूक्रेन के खार्किव शहर से सभी भारतीयों को निकाला जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंची है जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है। ऑपेरशन गंगा के तहत 63 उड़ानें के जरिए अब तक लगभग 13,300 भारतीय स्वदेश वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में 13 और फ्लाइट शेड्यूल है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!