New Delhi: देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर आज उन्हें उपहार दिया है। आज शाम 5.30 बजे तक देश में दो करोड़ कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) देने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड (Historical Record) बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर रात 12 बजे तक ढाई करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandviya ) ने ट्वीट कर दो करोड़ वैक्सीन (Vaccine) दिये जाने की सूचना दी।
मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य कर्मियों और देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री को दो करोड़ वैक्सीनेशन का उपहार दिया गया है। उन्होंने दो करोड़ वैक्सीन को ऐतिहासिक बताया है। Well done India!