spot_img
spot_img
होमएजुकेशनJEE (Mains) का परिणाम घोषित, 18 छात्रों ने हासिल की रैंक 1

JEE (Mains) का परिणाम घोषित, 18 छात्रों ने हासिल की रैंक 1

JEE (Mains) परीक्षा 2021 के परिणाम मंगलवार देररात की घोषणा कर दी गई है।

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

नई दिल्ली: JEE (Mains) परीक्षा 2021 के परिणाम मंगलवार देररात की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा मंत्रालय केे अनुसार परीक्षा देने वाले 44 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। वहीं, 18 छात्रों को फर्स्ट रैंक मिला।

प्रथम रैंक पाने वाले 18 छात्रों में कर्नाटक से गौरब दास, बिहार से वैभव विशाल, आंध्र प्रदेश से दुग्गीनेनी वेंकट पनीश, पसाला वीरा सिवा, कंचनापल्ली राहुल नायडू, करनम लोकेश राजस्थान से सिद्धांत मुखर्जी, अंशुल वर्मा, मृदुल अग्रवाल, दिल्ली से रुचिर बंसल, काव्या चोपड़ा, उत्तर प्रदेश से अमेय सिंघल, पाल अग्रवाल, तेलंगाना से कोम्मा शरण्या, जासाइयूला वेंकट आदित्या, महाराष्ट्र से अथर्व अभिजित तांबत, पंजाब से पुलकित गोयल, चंडीगढ़ से गुरअमृत सिंह का नाम है।

परिणाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) (National Testing Agency) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!