नई दिल्ली
अब ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अलग-अलग जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले लोगों को इन सबके लिए इधर- उधर भटकना पड़ता था।
इसके अतिरिक्त राशन कार्ड बनाने के लिए भी बहुत ज्यादा कठिनाई होती थी। लेकिन,अब पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर से ये सब कार्य सरलता से होंगे। अब आप इन सब कार्यों के लिए पोस्ट ऑफिस में ही आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, केन्द्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर की आरंभ की है। सीएससी के जरिए लोग अपने डीएल, पैन कार्ड, राशन कार्ड बनवाने जैसे कार्य सरलता से करा पाएंगे। इतना ही नहीं, सीएससी पर आपको केन्द्र व प्रदेश सरकार की आम जनों से जुड़ी कुल 73 सेवाओं का भी फायदा मिल सकेगा।
पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से लोगों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलेगी, जिसमें डीएल, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मौत प्रमाण लेटर व खतौनी के लिए एक स्थायी शुल्क रहेगा। पहले चरण में इस सेवा को शहरी क्षेत्रों में प्रारम्भ किया गया है, इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में भी इसे लागू किया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए पानी व बिजली के बिल भी जमा हो सकेंगे. इसके अतिरिक्त गैस जैसे यूटिलिटी बिल भी जमा होंगे। वहां लोग इंटरनेट के जरिये रेलगाड़ियों या हवाई जहाज के टिकट भी बुक करा सकेंगे।