नई दिल्ली।

देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 78 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद कुल आंकड़ा 35 लाख के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78 हजार 761 मामले सामने आए हैं। जबकि 948 लोगों की मौैत हो गई है।

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 35 लाख 42 हजार 734 पहुंच गई है। इसमें 27 लाख 13 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 7 लाख 65 हजार 302 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

इसके अलावा 63 हजार 498 लोगों की मौत अबतक हो चुकी है।