spot_img

पूरी दुनिया ने माना आतंकी है मसूद अजहर, UN ने आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में किया शामिल 

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा

Edited by: शबिस्ता आज़ाद 

नई दिल्लीः

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की कूटनीतिक कोशिशों पर आज एक बड़ी कामयाबी की मुहर लगी है. आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. 

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने भारत में संसद पर हमले से लेकर पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों को आतंकी कार्रवाई में मौत के घाट पर उतारने के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ ये कार्रवाई की है. 

चीन का तकनीकी रोड़ा हटते ही मसूद अजहर आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में शामिल:

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति के सदस्य देशों अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन बार-बार चीन इस पर वीटो लगा दे रहा था. करीब 10 सालों में चीन चार बार वीटो लगा चुका था, लेकिन पांचवीं बार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर वह राजी हो गया. चीन का तकनीकी रोड़ा हटते ही मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया.

भारत लगातार कर रहा था कोशिश:

पठानकोट एअरबेस पर हुए आतंकी हमले और उड़ी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमलों के बाद भी भारत ने इसकी कोशिश की थी. मगर हर बार चीन इसमें तकनीकी पेंच लगाते हुए रोड़ा अटकाता रहा. 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से भारत की मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश तेज़ हो गयी थी. अब 75 दिन बाद भारत को कामयाबी मिल गई. 

मसूद की चल-अचल संपत्ति होगी ज़ब्त: 

अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद अब मसूद अजहर यूएन के सदस्य राष्ट्र देशों की यात्रा नहीं कर पाएगा. मसूद अज़हर की चल-अचल संपत्ति फ्रीज की जाएगी

आतंकी मसूद अजहर ने हिंदुस्तान में कई आतंकी वारदातों को दिया है अंजाम: 

90 के दशक से ही मसूद अजहर जम्मू-कश्मीर में एक्टिव रहा है. 1994 में उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, कंधार कांड के बाद भारत सरकार को उसे रिहा करना पड़ा था. भारत से रिहा होने के बाद मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद नाम का संगठन बनाया, जिसने हिंदुस्तान में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है.

►2001 में संसद पर हमला

►2016 में पठानकोट हमला

►2018 में पठानकोट हमला और,

► 2019 में पुलवामा आतंकी हमला.

ये वो आतंकी हमले हैं, जिसपर ध्यान पूरी दुनिया का गया. इसके अलावा भी कश्मीर में रोजाना कई छोटे आतंकी हमले या सेना के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शामिल रहते हैं.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!