New Delhi: देश में पहली बार कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को हर हफ्ते तनख्वाह देगी। दरअसल बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी इंडिया मार्ट (B2B e-commerce company India Mart) ने अपने कर्मचारियों को हर हफ्ते सैलरी देने का ऐलान किया (Announced to give salary to the employees every week) है।
इंडिया मार्ट ने इसके लिए वीकली पे-पॉलिसी की घोषणा की है। इसके तहत अब कंपनी के कर्मचारियों को तनख्वाह के लिए महीने के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी का कहना है कि इससे कर्मचारियों पर आर्थिक बोझ कम होगा और वे बेहतर काम करेंगे।
कंपनी ने अपने फेसबुक फोस्ट में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा है कि एक फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर बनाने और कर्मचारियों का वित्तीय हित सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंडिया मार्ट वेतन का साप्ताहिक भुगतान करने की योजना बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी है।
उल्लेखनीय है कि साप्ताहिक भुगतान की नीति पहले से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और अमेरिका में लागू है। इंडिया मार्ट देश के सबसे बड़े बी2बी मार्केटप्लेस में से एक है। इसकी नींव वर्ष 1999 में पड़ी थी। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर 14.3 करोड़ बायर्स और 70 लाख सप्लायर एक्टिव हैं।