spot_img
spot_img

No relief: 15 दिन में 8 वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों( indian oil marketing companies) ने दो दिनों की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल( petrol & diseal) के दाम में बढ़ोतरी कर दी। इस महीने के 15 दिनों में ही आठ बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है।

नई दिल्ली: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों( indian oil marketing companies) ने दो दिनों की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल( petrol & diseal) के दाम में बढ़ोतरी कर दी। इस महीने के 15 दिनों में ही आठ बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है। इसमें पेट्रोल की कीमत हर बार बढ़ाई गई, जबकि डीजल की कीमत में चौथी बार बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल की कीमत में अलग अलग राज्यों में लागू वैट की दर के हिसाब से प्रति लीटर 32 से 39 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल की कीमत में भी प्रति लीटर 11 से 17 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है।

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101 रुपये 54 पैसे प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 89 रुपये 87 पैसे हो गई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल 101.74 रुपये की दर पर और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 109.89 रुपये के भाव पर पहुंच गई है, वहीं डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 98.63 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 103.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल महंगा होकर 96.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!