spot_img
spot_img
होमबिजनेस13 अंक की मामूली गिरावट के बाद 52,373 पर बंद हुआ Sensex,...

13 अंक की मामूली गिरावट के बाद 52,373 पर बंद हुआ Sensex, निफ्टी में 2.80 अंक का उछाल

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही और बाद में यह सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 13.50 अंक (0.03%) की मामूली गिरावट के साथ 52,372.69 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 2.80 अंक यानी 0.02% की बढ़त के साथ 15,692.60 पर रहा।

Deoghar के कपड़ा दुकानदार से 20 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी

Deoghar: चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त को भेजा गया जेल

नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही और बाद में यह सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 13.50 अंक (0.03%) की मामूली गिरावट के साथ 52,372.69 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 2.80 अंक यानी 0.02% की बढ़त के साथ 15,692.60 पर रहा।

सोमवार को विदेशी बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच दोनों सेंसेक्स बढ़त के साथ खुले थे। निफ्टी 77 अंक की मजबूती के साथ खुला था, जिसके बाद इसके सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में थे। बता दें कि शुक्रवार को भी अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेज उछाल आया था। जिसके चलते एशियाई बाजारों ने भी आज मजबूत शुरुआत की।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों में 17 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 20 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई। सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इन दोनों शेयरों ने बेहतरीन रिटर्न दिया। भारतीय रिजर्व बैंकने स्मॉल फाइनेंस बैंक को अपनी होल्डिंग कंपनी में हिस्सेदारी को मंजूरी दे दी है। इन दोनों कंपनियों के लिए आरबीआई की यह घोषणा दवा के रूप में काम कर रही है।

उधर, दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!