Jamui (Bihar News): बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत जिन्हारा बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सचिन कुमार तुरी 18 वर्ष है जो जिन्हारा गांव का रहने वाला है।
घटना की बाबत बताया जाता है कि ट्रक सोन्दीपी की ओर से लक्ष्मीपुरा की ओर जा रही थी। उसी दौरान जिनहरा काली स्थान से थोड़ा आगे ट्रक का ओवरटेक कर रहे पल्सर सवार सचिन कुमार तुरी कि बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के चक्के के नीचे चला गया।
जिससे ट्रक का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सड़क पर आसपास लोगों की काफी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर पुलिस को दे दी गई है।