Patna: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की मुस्लिम लड़की रुखसाना ने वैशाली जिले के अपने प्रेमी से हाजीपुर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ बीती रात सात फेरे लिए। उनकी यह शादी पूरे जिले में सोमवार को चर्चा का केंद्र बना रहा है।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के गिजांस निवासी नौशिन परवीन उर्फ रुखसाना और वैशाली के रहने वाले रोशन कुंवर (25) जयपुर के एसआरपीएस कॉलेज में 2018 में पढ़ाई करने गए थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। चार साल दोनों में अफेयर चला।इसके बाद रुसखाना और रोशन ने शादी का फैसला किया। लड़के के परिवार वाले मान गए, लेकिन लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ था। लड़की ने लड़के से कहा कि वो सनातन धर्म अपनाने के बाद ही उससे शादी करेगी।रुखसाना ने पहले सनातन धर्म अपनाया। नाम बदलकर रुक्मिणी बन गई। रविवार को वैशाली के लालगंज के रेपुरा में अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर में दोनों की शादी हुई।
लड़की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जयपुर में पढ़ाई के दौरान हम दोनों के बीच प्यार हुआ। हमने शादी का फैसला लिया। मैं इस्लाम धर्म से थी, लेकिन मैंने कहा था कि सनातन धर्म स्वीकार करूंगी तो ही शादी करूंगी। मुझे बाबा बागेश्वर से इस धर्म को स्वीकार करने की प्रेरणा मिली है। उनका कार्यक्रम सुनकर प्रेरणा मिली है। मैंने खुद उनको शादी का प्रपोजल दिया था।रोशन ने कहा कि इस शादी से हम दोनों खुश हैं। रुखसाना ने मर्जी से सनातन धर्म अपनाया और मुझसे शादी की है।
(HS)