Jamui: जमुई से बड़ी खबर आ रही है। जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पांच की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
अबतक की जानकारी के अनुसार अपराधियों ने 12 लाख का सोना, तीन लाख पचहत्तर हजार नकद लुटे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह जब बैंक खुला तब उसके कुछ ही देर बाद पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बाइक से आए। जिन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बैंक शाखा के बाहर खड़ी की फिर वह सब हथियार लेकर बैंक परिसर में घुस आए।
बैंक में घुसने के बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी ग्राहकों को बंधक बना लिया और उन्हें जमीन पर बैठ जाने को कहा। डर के मारे बैंक परिसर में मौजूद सभी ग्राहकों ने ऐसा ही किया। फिर उन्होंने बैंक के कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया तथा कैश काउंटर खोलकर उसमें रखा 3 लाख 75 हजार नगद लूट लिया।
फिलहाल चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन कर रही है।