spot_img

अब एक अप्रैल को ही Bihar आएंगे अमित शाह, कार्यक्रम में हुआ बदलाव

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Patna: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक अप्रैल को पटना आएंगे। बिहार आगमन को लेकर उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अमित शाह पहले दो अप्रैल को बिहार आने वाले थे लेकिन अब वह एक दिन पहले ही यानी एक अप्रैल को ही पटना आ रहे है। अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय में तैयारी शुरू है। पिछले छह महीने में ये उनका चौथा बिहार दौरा होगा।

बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार को यहां बताया कि अमित शाह का बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारण के अनुसार दो अप्रैल को ही होगा। वह एक अप्रैल को पटना में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन पहले सासाराम जायेंगे और वहां सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद उन्हें नवादा में भी एक कार्यक्रम में शामिल होना है।

अमित शाह के एक अप्रैल को ही बिहार आने की सूचना के बाद गुरुवार को सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!