spot_img

Nawada: गुंडों ने की अंधाधुंध फायरिंग, लोडेड रायफल व कारतूस बरामद

जिले के रजौली थाने के ग्राम पंचायत सिरोडाबार के भौर गांव में शनिवार की देर रात गुंडों ने अंधा धुंध फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी।

Nawada: जिले के रजौली थाने के ग्राम पंचायत सिरोडाबार के भौर गांव में शनिवार की देर रात गुंडों ने अंधा धुंध फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी।

ग्रामीण द्वारा बदमाशों में से एक उमेश यादव को पकड़ने में सफलता मिली। उसका राइफल व कारतूस भी छीन लिया। लेकिन बदमाश उसे छुड़ाकर मोटरसाइकिल और रायफल छोड़कर भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ,तो पुलिस अपने बल के साथ ग्राम भौर पहुच कर मोटरसाइकिल और रायफल अपने कब्जे मे लिया। ग्रामीणों में दहशत है ।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही उमेश यादव ,साधु यादव ,पप्पू यादव ,मिथिलेश यादव ,गुड्डू यादव ,विनोद यादव आदि गुंडा गिरोह के लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव में मुखिया के लिए उम्मीदवार खड़ा किया गया था। जिसे ग्रामीणों ने अपना मत नहीं दिया। जिस कारण वे चुनाव हार गए। इसी को लेकर ग्रामीणों में दहशत पैदा कर गालियां देते हुए अंधाधुंध फायरिंग की गई।

सच्चाई है कि अगर होली गा रहे ग्रामीण तितर-बितर नहीं होते तो संभव था हत्या भी हो जाती। शराब के नशे में धुत बदमाश 1 घंटे तक गोलियां चलाकर गालियां देते रहे । सूचना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस गांव पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा छीने गए रायफल व कारतूस बरामद किया । बदमाश अपना मोटरसाइकिल भी छोड़कर भागे।

थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।लेकिन वह सब गांव छोड़कर भाग गए । जिस कारण उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है ।अपराधियों के इस कारनामे के कारण शांतिपूर्ण नागरिक दहशत में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने एसपी से गांव में पुलिस बल तैनात करने की भी मांग की है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!