spot_img
spot_img
होमबिहाररात डेढ़ बजे बैंक में घुसे बदमाश, आसपास के लोगों ने दबोचा

रात डेढ़ बजे बैंक में घुसे बदमाश, आसपास के लोगों ने दबोचा

जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन और एक्सिस बैंक में डाका डालने पहुंचे 4 बदमाशों में से तीन काे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

Muzaffarpur: जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन और एक्सिस बैंक में डाका डालने पहुंचे 4 बदमाशों में से तीन काे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई की। लुटेरों के पास से 3 गैस सिलेंडर, कटर मशीन, हथौड़ा, छेनी, खंती, डिजिटल लॉक तोड़ने वाला औजार समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

मामले की सूचना मिलने पर थानेदार श्रीकांत प्रसाद फोर्स के साथ पहुंचे। लुटेरों को भीड़ की चुंगल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। तीनों को पुलिस थाने लेकर आई। पूछताछ करने पर 3 लूटेरों की पहचान पटना गुलजारबाग के उपेंद्र साह, छपरा छठु और नागेंद्र के रूप में हुई है। फरार लुटेरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

होली और शब-ए-बारात को लेकर बैंक में 3 दिनों की छुट्टी है। इसे लेकर लुटेरों ने पहले से इसकी तैयारी कर रखी थी। मणप्पुरम गोल्ड लोन और एक्सिस बैंक के पीछे खुला मैदान है। लुटेरे इसी मैदान में रात को जुटे थे। फिर देर रात जब उन्हें लगा कि सब लोग सो गए होंगे। तब दीवार फांदकर बैंक परिसर में घुसे। गैस कटर से ग्रिल को काटने लगे। इसी दौरान आसपास के लोगों को इसकी भनक लग गई। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर एक साथ बैंक परिसर में धावा बोल दिया। देखा कि लुटेरे बैंक में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को देखते ही सभी भागने लगे। भीड़ ने खदेड़ कर तीन को दबोच लिया। स्थानीय लोगों की सक्रियता और बहादुरी से वारदात टल गई।

पुलिस पूछताछ में पता लगा कि एक महीने पहले से दोनों बैंक को लूटने की साजिश रची गई थी। ये लोग बैरिया इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। एक लुटेरा जीरोमाइल में गैरेज में भी काम करता था। इस बीच ये लोग कई बार आकर दोनों बैंक का चारों तरफ से रैकी कर चुके थे। बैंक में किधर से प्रवेश करना है। इसका भी मुआयना कर चुके थे। होली की छुट्टी होने का इंतजार कर रहे थे।

वहीं दोनो बैंक के प्रबंधक को इसकी जानकारी दे दी गयी थी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!