spot_img

Bihar: सभी विकल्पों की ‘थाह’ लेने में जुटे सहनी, जदयू से नजदीकी बढ़ाने का प्रयास

बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और मंत्री मुकेश सहनी के हाल के बयानों के बाद यह कयास लगाया जाने लगा है कि राज्य की सियासत में कोई बड़ा उल्टफेर देखने को मिल सकता है।

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

Patna: बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और मंत्री मुकेश सहनी के हाल के बयानों के बाद यह कयास लगाया जाने लगा है कि राज्य की सियासत में कोई बड़ा उल्टफेर देखने को मिल सकता है। हालांकि इस मामले को लेकर कोई भी पार्टी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़कर मात खा चुके सहनी को लेकर जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने बयानबाजी प्रारंभ की, तब वीआईपी के नेताओं ने भी पलटवार शुरू कर दिया। वैसे, यूपी चुनाव में सहनी भी भाजपा को लेकर आक्रामक रहे हैंे।

यूपी चुनाव में मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा था, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तारीफ के पुल बांधते रहे थे। हाल के दिनों में गौर करें तो भाजपा को लेकर उनकी आक्रामकता में कमी जरूर आई है, लेकिन लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री की प्रशंसा से वे चूक नहीं रहे हैंे।

सहनी के बयानों से साफ है कि भाजपा के द्वारा कोई कठोर कदम उठाए जाने की आशंका के कारण वे अपनी राजनीति के लिए नए सहारे की तलाश में हैं। वे जदयू और राजद से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

सहनी की पार्टी वीआईपी ने बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कई भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं जबकि जदयू की उम्मीदवारी वाली सीटों पर समर्थन देने की घोषणा कर रखी है। वीआईपी ने हालांकि भाजपा के तीन उम्मीदवारों को समर्थन की बात कर रही है।

इस बीच, सहनी ने दो दिन पूर्व राजद के नेता तेजस्वी यादव को राज्य का मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया है। वीआइपी के विधान पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में सहरसा पहुंचे मुकेश सहनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार में पिछड़ा-दलित का बेटा राज करे।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि केवल वही सीएम बनें, कोई और नहीं। मेरे और उनकी सोच में जब तक यह फर्क रहेगा, हम दूर रहेंगे। जिस दिन वे चाहेंगे कि ढाई साल का सीएम वे बनते हैं और ढाई साल निषाद या पिछड़ा का बेटा सीएम बने तो हम साथ आ जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि वे मेरे दिल में बसते हैं।

सहनी की पार्टी में फिलहाल तीन विधायक और एक विधान पार्षद (खुद) की सीट है। सहनी की एमएलसी सीट का कार्यकाल कुछ ही सप्ताह में समाप्त होने वाला है। इधर, माना जाता है कि वीआईपी के विधायक भाजपा के साथ जा सकते हैं।

सहनी हालांकि सरकार को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से बचते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की सरकार बिहार में मजूबती से चल रही है और आगे भी चलेगी। उन्होंने किसी मनमुटाव से इंकार करते हुए कहा कि चार दलों के समर्थन से यह सरकार चल रही है।

वैसे, बोचहां विधानसभा सीट को लेकर भी भाजपा और वीआईपी में पेंच फंसा हुआ है। दोनों पार्टियां इस सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कह रहे हैं।

इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति कहते हैं कि बोचहां सीट पर उपचुनाव वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण हो रहा है, इस कारण वीआईपी का दावा बनता है। उन्होंने कहा कि वीआईपी सहां से चुनाव लड़ेगी।

बहरहाल, गौर करें तो तय है कि सहनी न केवल राजद और जदयू से रिश्ते सुधारकर उनके नजदीक जाने की कोशिश में जुटी है बल्कि भाजपा के से भी पुराने गिलेशिकवे को भूल उससे रिश्ते सुधारने के प्रयास में दिख रहे है। वैसे, राजनीति में कुछ भी कहना जल्दबाजी है, अब देखना होगा कि सहनी अपनी रणनीति में कितना कामयाब हो पाते हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!