spot_img
spot_img
होमबिहारबेटियों की प्रेरणा स्रोत बनी फरहत हेना, UGC में लहराया परचम

बेटियों की प्रेरणा स्रोत बनी फरहत हेना, UGC में लहराया परचम

नवादा शहर के इस्लाम नगर निवासी डॉ सुलेमान की पुत्री फरहत हेना ने यूजीसी नेट की परीक्षा में 98 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।

Nawada: नवादा शहर के इस्लाम नगर निवासी डॉ सुलेमान की पुत्री फरहत हेना ने यूजीसी नेट की परीक्षा में 98 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।

फरहत अपनी मेहनत और लगन के बदौलत राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इनकी इस कामयाबी पर उनके घरवाले खुश हैं। फरहत ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा 10 वीं तक इराकी उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल से हुई। इंटर और ग्रेजुएशन नवादा के राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज से इतिहास में किया और पोस्ट ग्रेजुएशन इग्नू से किया।

फरहत के इस कामयाबी पर उसके पिता ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेटी को बधाई देते हुए अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। फरहत का लक्ष्य इससे आगे बीपीएससी की परीक्षा में परचम लहराकर अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है।

फरहत की सफलता पर नवादा के अन्य लोगों ने भी बधाई दी है। साथ उसकी सफलता बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। कॉलेज व स्कूल के शिक्षकों में भी खुशी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!