Begusarai: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को सिद्ध करने में जुटी रेल मंत्रालय आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने की दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है। इसी महत्वपूर्ण कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 71 किमी लंबे बछवाड़ा-हाजीपुर दोहरीकरण का करीब 93 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। मार्च 2022 तक इस परियोजना का शेष काम पूरा कर लिया जाएगा, उसके बाद सीआरएस का अंतिम निरीक्षण होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस रेलखंड के दोहरीकरण हो जाने से एक ओर बरौनी हाजीपुर-बरौनी भाया मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का दबाव कम होगा, वही ट्रेन की रफ्तार में वृद्धि होगी। करीब 678.54 करोड़ की लागत से बछवाड़ा-हाजीपुर दोहरीकरण परियोजना की स्वीकृति 2015-16 में दी गई तथा 12 अप्रैल 2016 को तात्कालीन रेल राज्य मंत्री (वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल) मनोज सिन्हा ने इस रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया था। गंगा नदी पर पटना में बने नये पुल से होकर ट्रेनों के परिचालन प्रारंभ हो जाने से इस रेलखंड की महत्ता काफी बढ़ गई थी। मोकामा पुल के रास्ते पूर्वोत्तर भारत को जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन इस रेलखंड से होकर किया जाने लगा तो ट्रैफिक काफी बढ़ गया।
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर लगातार रेल रुट जाम रहने तथा हाजीपुर से बछवाड़ा भाया शाहपुर पटोरी रेलखंड के सिंगल लाइन रहने से ट्रेनों को जहां-तहां काफी देर रोकना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए प्राथमिकता के तौर पर परियोजना के लिए राशि आवंटित की गई तथा इरकॉन द्वारा हाजीपुर और बछवाड़ा दोनों छोर से तीव्र गति से कार्य किया गया। रेलखंड के दोहरीकरण के साथ-साथ बछवाड़ा यार्ड का रिमॉडलिंग पिछले वर्ष ही पूरा कर लिया गया है। बछवाड़ा जंक्शन बरौनी, समस्तीपुर एवं हाजीपुर (वाया शाहपुर पटोरी) लाइनों को जोड़ता है तथा पांच प्लेटफार्म वाले इस यार्ड से प्रत्येक दिन पूर्वोत्तर की ओर जाने-आने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित 54 महत्वपूर्ण गाड़ियां गुजरती हैं। रिमॉडलिंग हो जाने से तीनों दिशाओं से एक साथ ट्रेनों का आना और उसे रवाना करना आसान हो गया है। इसके लिए सात कट और कनेक्शन, 33 प्वाइंट, 73 रूट्स, तीन नयी लाइनों का निर्माण, पांच लाइनों का रिएलाइन्मेंट एवं विद्युतीकरण किया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 71 किलोमीटर लंबे बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड दोहरीकरण का करीब 93 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 31 जनवरी को उच्च स्तरीय बैठक में इरकॉन द्वारा पूरी की जा रही पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक ने परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया है। इस परियोजना के तहत मार्च 2020 में मोहिउद्दीन नगर से शाहपुर पटोरी (12.94 कि.मी.), मई में बछवाड़ा से मोहिउद्दीन नगर (20 कि.मी.) तथा सात जनवरी 2022 को शाहपुर पटोरी से सहदेई बुजुर्ग (12.32 कि.मी.) दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। हाजीपुर से अक्षयवट राय नगर एवं अक्षयवटराय नगर से सहदेई बुजुर्ग खंड पर काम तेजी से चल रहा है तथा चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने गंगा नदी पर मोकामा-सिमरिया के बीच राजेन्द्र पुल के पास बन रहे नये रेल पुल, पटना के मीठापुर में बन रहे आरओबी, किउल-गया दोहरीकरण तथा रामपुर डुमरा-टाल दोहरीकरण परियोजनाओं के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई है।